बदलता हुआ हर साल
हर साल के गुज़रते हर लम्हे को शुक्रिया
जो बदलता रहा हर साल
हर साल के बदलते हर शक़्स को शुक्रिया
जिसने बदला अपना नकाब हर साल
हर साल के बदलते हर रुख को शुक्रिया
हर साल के बदलते हर रात को शुक्रिया
हर साल के साथ पीया जहर हर साल
उस जहर की हर बूंद को शुक्रिया जिसने जिंदा रखा हर साल
हर साल बदले कई रिश्ते ,,टूटे और बिखरे
हर साल जुड़ते रहे हर बन्धन का शुक्रिया
टूटते बिखरते धागों का भी शुक्रिया
हर साल में जो बदलते हालात उनका भी शुक्रिया
हर साल जिसने गिराया उन ठोकरों का शुक्रिया
गिर के जब उठ गयी तो उन हौसलो का शुक्रिया
जिसने हमेशा उठाया औऱ थामा मेरा हाथ
बदलते वक़्त के साथ बदला बहुत कुछ
पर बदल न पाया मेरे हौसलो का साथ,,
हर साल ने बदला मुझको कई बार
हर चेहरे को भी परखा मैंने हर साल
फिर भी रह गया अछूता कुछ हर साल
हर उस खड़ी को मेरा तहेदिल से शुक्रिया
जिसने न बदले मेरे हालात
बदली दुनिया कई बार
हर साल के साथ बदले मेरे कई जज्बात
बस बदल न पाई प्यार वाली बात
दिल के साथ एक रहा हमेशा मेरा प्यार
हर साल के साथ बदली जीवन और प्यार की कई परिभाषा
पर न बदल पाया मेरे जीवन का सार
और मेरा प्यार
हर साल ने दी कई खुशिया और पीड़ा कई उपहार
शुक्रिया सभी उपहार को लिया जीवन में मैंने स्वीकर
कई आंसू पिए और कई मुश्कान को भी जीया लेकर उधार
हर साल ने बदले कई बार अपने त्योहार
हर गुज़रते हुए साल के साथ बदला मेरा जीवन कई बार
सीखा मैंने जीना हर साल के साथ हर बार
मर के भी सिखाया जीना हर साल ने मुझे कई बार
हर जाते हुए लम्हे को मेरा शुक्रिया
जो ले गया मुझसे सबकुछ मेरा उधार
जो लौटाया नही इसने मुझे एक भी बार
हर साल के साथ बदली मेरी कई तस्वीर
न बदली वो तस्वीर जो ताबीज़ बन गयी,
बस के मेरे रूह में मेरी जागीर बन गयी ,,
हर साल ने सिखाया मुझको जीना कई बार
जीती तो मैं रही लेकिन मरता रहा था कुछ
जो बदला नही बदलते हुए साल के साथ
बाकी सब बदलता रहा हर साल,,,
हर साल को मेरा तहेदिल से शुक्रिया
जो न बदल पाया मेरे जज़्बात
हर साल के गुज़रते हर लम्हे को शुक्रिया
जो बदलता रहा हर साल,,,।।
No comments:
Post a Comment